इंदौर . इस साल मानसून शहर में ढाई दशक में दूसरी सबसे अच्छी बारिश का रिकॉर्ड कायम कर सकता है। बारिश का आंकड़ा 50 इंच की ओर बढ़ रहा है। अब तक 48.42 इंच बारिश हो चुकी है। यदि मौसम विभाग की मानें तो अक्टूबर के पहले सप्ताह के बाद मानसून की विदाई होगी। तब तक यदि बारिश का दौर जारी रहा तो ढाई दशक में सर्वाधिक 55.88 इंच बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है। 2013 एेसा वर्ष था जब 55 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी। उस वक्त मई से लेकर दिसंबर तक बारिश हुई थी।
अब तक 25 साल में दूसरी बार सबसे ज्यादा बारिश
वर्ष बारिश
1995 40.67
1996 44.46
1997 39.42
2003 48.26
2006 41.27
2013 55.88
2015 43.59
2019 48.42
रतलाम, नीमच, उज्जैन में 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना : रविवार को दिनभर धूप रही। बीच-बीच में बादल छाने की कोशिश हुई, लेकिन हवा चलने की वजह से आसमान फिर साफ हो गया। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि कहीं-कहीं बारिश के दौर जारी रहेंगे। वैसे रतलाम, नीमच, उज्जैन में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। इसी के फलस्वरूप इंदौर में भी बौछार, हल्की बारिश हो सकती है।